Hindi, asked by Manmeet2466, 10 months ago

अपने छोटे भाई बहन को शास्त्रीय संगीत सीखने की प्रेरणा देते हुए पत्र लिखिए अपने छोटे भाई को शास्त्रीय संगीत सीखने की प्रेरणा देते हुए पत्र लिखिए

Answers

Answered by s14648anisha00929
11

Answer:

बड़े भाई का छोटे भाई को बधाई-पत्र।

24/36, मयूर विहार

दिल्ली

दिनांक: 12 दिसंबर, 20xx

प्रिय संजय

सदा खुश रहो तुम्हारे पत्र से ज्ञात हुआ कि तुम इस वर्ष अपने विद्यालय के खेलों में सर्वप्रथम पुरस्कार विजेता (Champion) घोषित किए गए हो। तुम्हें मेरी ओर से इस महान सफलता के लिए हादक बधाई। मुझे तुमसे यही आशा थी। संजय! तुमने जीवन में सफलता की पहली लड़ाई तो जीत ली, अब तुम्हें दूसरी लड़ाई जो इससे भी अधिक महत्त्वपूर्ण है और जिसे परीक्षा कहते हैं-इसी शानदार सफलता से जीतनी है। पिछली बार तुम सर्वप्रथम रहे, इस बार भी तुम मुझे अवश्य बधाई देने का अवसर दोगे और पिछली बार से भी अधिक अच्छे अंक प्राप्त कर हम सब का मस्तक ऊँचा करोगे। अब संपूर्ण शक्ति पढ़ाई में लगाकर तन-मन से जुट जाओ। हमारी शुभकामनाएँ तुम्हारे साथ हैं।

ईश्वर करे तुम पहले से भी अधिक गौरव प्राप्त करो। परीक्षा समाप्त होने तक मैं घर वापस आ रहा हूँ।

तुम्हारा अग्रज

हरीश

Similar questions