Hindi, asked by yashverma92109210, 8 months ago

अपने छोटे भाई बहन ने एक आवासीय विद्यालय में 1 माह पूर्व ही प्रवेश लिया है उसउसके मित्रों के चुनाव में सावधानी बरतने के लिए समझाते हुए एक पत्र लिखिए

Answers

Answered by viratdhoni187
12

 \bf \underline \blue \(answer

कल ही मुझे तुम्हारे प्रधानाचार्य महोदय का पत्र प्राप्त हुआ । पत्र के माध्यम से यह जानकर मुझे अत्यंत दुख हुआ कि तुम अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान नहीं दे रहे हो । साथ ही छात्रावास के नियमों की अवहेलना, मदिरापान करना, चलचित्र देखना तथा दिन-दिन भर आवारागर्दी करना तुम्हारी दैनिक आदतों में शामिल हो गया है ।

Answered by kirandeepkaur46164
1

Answer:

कल ही मुझे तुम्हारे प्रधानाचार्य महोदय का पत्र प्राप्त हुआ । पत्र के माध्यम से यह जानकर मुझे अत्यंत दुख हुआ कि तुम अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान नहीं दे रहे हो । साथ ही छात्रावास के नियमों की अवहेलना, मदिरापान करना, चलचित्र देखना तथा दिन-दिन भर आवारागर्दी करना तुम्हारी दैनिक आदतों में शामिल हो गया है ।

Similar questions