अपने छोटे भाई को एक पत्र लिखिए कि वह खेलों में भी रुचि ले साथ में उसको खेलों का महत्व और आवश्यकता भी विस्तार से बताइए
Answers
Answer:
पता.................
दिनांक: ...........
प्रिय भाई राहुल,
बहुत प्यार!
बहुत समय हो गया है तुमसे मिले हुए। कुछ समय पूर्व मुझे तुम्हारे मित्र राजन से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ था। उससे पता चला कि तुम अपना सारा समय पुस्तकें पढ़ने में व्यतीत करते हो। खेलों में भाग लेना और व्यायाम करना तुमने छोड़ दिया है। अब तुम संध्या के समय भी खेलने नहीं जाते हो। पुस्तकें पढ़ना अच्छी बात है। ये हमारे ज्ञान को बढ़ाती हैं और मनुष्य की सच्ची मित्र भी कहलाती हैं। परन्तु स्वास्थ्य मनुष्य के लिए अति आवश्यक है। हमने यदि अपने स्वास्थ्य की अनदेखी की तो जल्द ही बीमार पड़ सकते हैं। अच्छे स्वास्थ्य के लिए तुम्हें शारीरिक तौर पर स्वस्थ होना आवश्यक है। इसके लिए तुम्हें खेलों के लिए भी समय निकालना ज़रूरी है। व्यायाम करना भी अच्छा होता है। यह समय का अपव्यय नहीं है बल्कि स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक उपाय हैं।
मुझे विश्वास है कि तुम मेरी सलाह पर गौर करोगे एवं खेलों में हिस्सा लेना आरंभ करोगे।
तुम्हारा भाई,
विनीत
छोटे भाई को खेलों का महत्व बताते हुए तथा खेलों में भाग लेने की प्रेरणा देते हुए पत्र लिखिए।
पता-----------------
दिनांक------------
प्रिय--------------
स्नेह आशीष।
आज ही मुझे माता जी का पत्र मिला। यह जानकर बड़ी प्रसन्नता हुई कि तुमने----- कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लेकिन यह जानकर दुख हुआ कि तुमने यह सफलता अपना स्वास्थ्य गँवाकर प्राप्त की है। मुझे यह पता लगा है कि तुम केवल सारा दिन पढ़ाई में ही व्यस्त रहते हो ना तो तुम व्यायाम करते हो ना ही भ्रमण के लिए जाते हो।
मेरी इच्छा है कि तुम विद्वान बनो लेकिन साथ ही अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए व्यायाम से ही मस्तिष्क का विकास होता है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास करता है। स्वास्थ्य का पूरा पूरा ध्यान रखना चाहिए स्वास्थ्य बहुमूल्य धन है जिसने स्वास्थ्य पा लिया उसने सब कुछ पा लिया।
मैं आशा करता हूं कि तुम किताबी कीड़ा ना बन कर अपने स्वास्थ्य का भी पूरा-पूरा ध्यान रखोगे।
तुम्हारा अग्रज ,
-------------------------------------
Explanation:
hope it will help you.....
Answer:
छोटे भाई को खेलों में भी रुचि ले साथ में उसको खेलों का महत्व और आवश्यकता के ऊपर एक पत्र ।
Explanation:
फ्लैट नंबर 32 बी
धर्मशाला,
चेटगंज
वाराणसी
232110
दिनांक: 3 अगस्त 2022
मकान नंबर 43डी
रविंदरपुरी,
जी.टी.रोड
हरयाणा
240012
प्रिय भाई,
आज मैंने अपनी माँ का पत्र पढ़ा। यह देखकर वास्तव में खुशी हुई कि आपने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लेकिन खेद है कि आपने अपनी फिटनेस को भंग कर यह सफलता हासिल की है। मैं यह मानने के लिए आया हूं कि आप पूरे दिन सिर्फ पढ़ाई में व्यस्त रहते हैं, न तो आप व्यायाम करते हैं और न ही भ्रमण के लिए जाते हैं। मेरी इच्छा है कि आप एक छात्र के पास आएं लेकिन साथ ही आपको अपनी फिटनेस का भी ध्यान रखना चाहिए, व्यायाम से ही बुद्धि का विकास होता है क्योंकि एक सुव्यवस्थित मन एक सुव्यवस्थित शरीर में रहता है। सेहत का रखें पूरा ध्यान फिटनेस का है अमूल्य धन, जिसने तंदुरुस्ती हासिल कर ली उसने सब कुछ हासिल कर लिया। मुझे उम्मीद है कि विन्क न मिलने पर आप अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखेंगे।
अपना ख्याल रखें!
प्यार!
आपका प्यारा भाई
शुभम
#SPJ2