अपने छोटे भाई को एक पत्र लिखो जिसमें सच्चे मित्र के लक्षण बताए गए हों।
कृप्या उत्तर जल्द दें।
Answers
Answer:
2612 मोहन नगर
दिल्ली
12 June 2004
प्रिया मोहन
मैं आशा करता हूं तुम जहां भी हो स्वस्थ हो और अपनी पढ़ाई अच्छे से कर रहे हो! तुम्हारे नए स्कूल में प्रवेश के पश्चात तुम्हें सच्चे और अच्छे मित्र बनाने की आवश्यकता है! इसलिए मैं सोच रहा था कि तुम्हें सच्चे और अच्छे मित्र बनाने के बारे में बताओ सच्चे और अच्छे मित्रों का होना बहुत जरूरी होता है !बुरे मित्रों की संगति में नहीं रहा जा सकता इसलिए सच्चे और अच्छे मित्र बनाने चाहिए सच्चा मित्र मुसीबत में हमेशा काम आता है !बुरे मित्र में सच्चे मित्र जैसे गुण नहीं होते सच्चा मित्र सदैव आपकी सहायता करता है सच्चे मित्र से आपका दुख छुपा नहीं रह सकता ! मैं आशा करता हूं कि तुम अपने नए जीवन में बुरे मित्रों की संगति में नहीं पढ़ोगे तुम अच्छे मित्रों के साथ ही रहोगे और अच्छी चीजें ही सीखो गे! मैं आशा करता हूं कि तुम मेरी बातों का ध्यान देकर अच्छे मित्र बनाओगे!
माताजी और पिताजी को मेरी तरफ से प्रणाम!
तुम्हारा बड़ा भाई
मोहन