अपने छोटे भाई को कोरोना से बचने के लिए उपाय बताते हुए एक पत्र लिखिए।
Answers
अपने छोटे भाई को कोरोना से बचने के लिए उपाय बताते हुए एक पत्र लिखिए।
विकास नगर,
शर्मा निवास ,
शिमला |
दिनांक 15 सितंबर, 2020 |
प्रिय छोटे भाई अनुज ,
मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, तुम भी स्वस्थ होंगे। बड़े भाई होने ले नाते मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से तुम्हें छात्रावास में कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताना चाहता हूँ | कोरोना वायरस अभी तक खत्म नहीं हुआ है | तुम्हें अपना ध्यान खुद रखना होगा | सामाजिक दूरी का पालन करना और हमेशा का मास्क का प्रयोग करना| भीड़ वाली जगह में कहीं मत जाना | हैंड सैनिटाइजर हमेशा अपने पास रखना |
अपने सफाई और अपने खाने-पिने का ध्यान रखना | बाहर का खाना खाना बंद कर दो | हमेशा पिने के लिए गर्म पानी ही इस्तेमाल करना | छोटी-छोटी बातों से हम इस करोना वायरस से बचाव कर सकते है| आशा करना हूँ तुम मेरी बातों पर ध्यान दोगे और अपना ध्यान रखोगे |
तुम्हारा बड़ा भाई ,
रोहन |