अपने छोटे भाई को कुसंगति की हानियां बता कर अच्छे लड़के की संगति में रहने की प्रेरणा देते हुए पत्र लिखें
Answers
१२६,
लाइम रोड
भोपाल
प्रिय छोटे,
तुम्हारे स्कूल से घर पर बहुत सारी शिकायत आ रही है कि तुम अपनी पढ़ाई ठीक से नहीं करते और तुम पूरे दिन आवारा गर्दी करते फिरते हो। यहां तक की तुम्हारे वजह से मां-बाप को भी स्कूल में जाना पड़ता है तुम्हारी शिकायत सुनने के लिए।
भाई तुम तो ऐसे नहीं थे। तो फिर ऐसा क्यों हो रहा। मां ने कहा है मुझसे कि तू गलत संगति का शिकार हुआ है जो तुझे खराब बना रहे हैं।
भाई तू बचपन में अच्छा नंबर लाता था मगर अब पासिंग मार्क्स भी नहीं ला पा रहा। भाई मैं जानता हूं कि तू अपने भईया की बात को नहीं टालता इसलिए आने वाली अगली परीक्षा के लिए तू दिल जाने से तैयारी कर। एक महीने तू ज्यादा दोस्त से बात न कर पढ़ाई कर फिर देखना सब अच्छा हो जाएगा।
तेरे को फिर से सब प्यार करेंगे। गलत लोग गलत ही शिक्षा देते हैं और अच्छे लोग अच्छी। इसलिए तुम मेरी बात सुनो और अच्छा बनो।
यह रहा आपका जवाब
प्रिय छोटे
तुम्हारे स्कूल से बहुत सारी शिकायतें आ रही हैं ।कि तुम पढ़ाई नहीं करते हो । और तुम पूरे दिन आवारागर्दी करते फिरते हो।यहां तक कि तुम्हारे शिकायतों से माता पिता जी को भी स्कूल जाना पड़ता है।तुम्हारी शिकायत है सुनने के लिए।
भाई तुम तो ऐसे नहीं थे फिर तुमने ऐसा क्यों कहा मां तो यह कह रही थी कि तुम गलत संगति में पढ़ रहे हो।
जब तुम छोटे थे। तो कितने अच्छे नंबर लाते थे। परंतु अब तो तुम एक पेंसिल बॉक्स भी नहीं ला सकते। तुम अपने बड़े भाई की बात नहीं डालोगे मुझे पता है। 1 महीने तुम खूब अच्छे से पढ़ाई करो और अपने दोस्तों से कम बोला करो और देखो कि तुम्हारे कितने अच्छे नंबर आते हैं।
तेरे से फिर सब प्यार से बात करेंगे और गलत लोग तो गलत शिक्षा देते हैं और अच्छे लोग अच्छी शिक्षा देते हैं।