अपने छोटे भाई को परिश्रम का महत्व बताते हुए पत्र लिखिये
Answers
Answer:
अपने छोटे भाई को परिश्रम का महत्व बताते हुए पत्र |
1318, विकास नगर,
शिमला|
दिनांक 19 मार्च, 2019
प्रिय छोटे भाई रमन,
मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करती हूँ कि, तुम भी स्वस्थ होंगे। तुम अब घर से दूर छात्रावास में रहते हो इसलिए बड़े भाई होने ले नाते मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से तुम्हें परिश्रम का महत्व बताना चाहता हूँ| परिश्रम हमारे जीवन में बहुत महत्व है| परिश्रम करने से हम जीवन में सब कुछ हासिल कर सकते है | परिश्रम वह साधन है जो साधारण से साधारण मनुष्य को भी महान बना देती है । तुम किसी भी काम छोड़ना नहीं परिश्रम करने से सब मिल जाता है | सब कुछ पाने के लिए परिश्रम करना कभी हार मत मानना| हमेशा परिश्रम करना और अपने लक्ष्य को मत भूलना। आशा करता हूं तुम मेरी बातों पे ध्यान दोगे| तुम परिश्रम के महत्व को समझो और अपने जीवन को सफल बनाओ |
तुम्हारा बड़ा भाई,
सुरेश|
Explanation:
plz mark as brainlist answer