Hindi, asked by KanchanButola, 11 months ago

अपने छोटे भाई को पशु पक्षी के प्रति अच्छा व्यवहार करने की सीख देते हुए पत्र लिखिए

Answers

Answered by AbsorbingMan
589

२५,आवाज़ कॉलोनी,

काशीपुर,

दिनांक:________

प्रिय भाई,

स्नेह!

कल ही मुझे तुम्हारे दोस्त का पत्र मिला।पत्र के माद्यम से यह जान कर मुझे अत्यंत दुःख हुआ की तुम्हारा जानवरो के प्रति व्यव्हार बिलकुल भी ठीक नहीं है।तुम जब भी चिड़िया घर जाते हो वहाँ पशु पक्षिओं को पत्थर मरते हो।तुम अपने इस व्यव्हार को बदल लो । यह बिलकुल भी ठीक आदत नहीं है।आशा करती हूँ तुम मेरी बात को सही तरीके से समझोगे की जानवर हमारे मित्र होते है ।

तुम्हारी बहन

____

Answered by yugsevak0
39

Answer:

पशु-पक्षी बोल नहीं पाते, तो इसका अर्थ यह नहीं है कि उन्हें दुख या दर्द नहीं होता। यदि तुम उनके साथ अच्छा व्यवहार करोगे, तो वे तुम्हारे मित्र बन जाएँगे। प्राणियों को सताना छोड़कर उनकी देखभाल करो। आशा करता हूँ कि आगे से तुम अच्छा व्यवहार करोगे।

Similar questions