Hindi, asked by hhanumanprasadagrawa, 5 months ago

अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए, जिसमें कुसंगति से बचने की
चेतावनी दीजिए।​

Answers

Answered by talmalepratik49
2

Answer:

HERE IS YOUR ANSWER.

Explanation:

प्रिय भाई,

अनेक आशीर्वाद ।

मैने तुम्हारा पत्र पढा । पत्र पढकर मुझे बहुत खुशी हुई । मै ठीक हु । तुम मेरी चिंता मत करो । बताओ तुम कैसे हो ?

समीर तुम 11 वी कक्षा मे पदार्पण करणे जा रहे हो। आनेवाली दो साल तुम्हारे लिये बहुत महत्वपूर्ण है । इसीलिए कुसंगती कृतीओ बचके रहना। हमेशा अच्छे लडको के साथ बैठना। पढाई मे पुरा ध्यान देना । कोई बुरा का मत करना जिस से दुसरो को तकलीफ हो । हमेशा पढाई और खेलो पर हि अपना मन केंद्रित करो।

मेरे दीये हुए सभी सलाओ का ध्यानपूर्वक पालन करना । अगर तुम मेरी बात ना मानोगे तो तुम्हें सामने बहुत पछताना पड़ेगा।मेरी बात ना मानने का परिणाम तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा। परंतु अभी भी वक्त गुजरा नहीं है। अभी भी सब कुछ तुम्हारे हाथ में है। मेरे दिए गए सलाओ का अच्छे से पालन करना और आगे बढ़ना।

मां और पिताजी को मेरा प्रणाम कहना और प्यारी प्रिया को मेरी तरफ से मधुर प्यार।

तुम्हारा प्यारा भाई,

रितेश ।

HOPE YOU LIKE THIS ANSWER . PLEASE MARK AS BRAINLIEST ANSWER.

HEY MATE PLEASE FOLLOW BACK.

Similar questions