Hindi, asked by adilalam7808, 1 month ago

अपने छोटे भाई को पढ़ाई का महत्त्व बतलाते हुए पत्र लिखें।​

Answers

Answered by raginikumari37316
0

Answer:

अपने छोटे भाई को पढ़ाई की ओर ध्यान देने के लिए पत्र लिखें।

-ए, सिविल लाइंस,

सोनीपत।

सितंबर , ....

मेरे प्यारे पुरुषोत्तम,

कल ही मुझे तुम्हारी पढ़ाई की रिपोर्ट मिली। इसने मुझे बहुत दुःखी किया। तुम आंतरिक परीक्षा में लगभग सभी विषयों में फेल हो गए हो। यह एक ध्यान देने वाला विषय है।

तुम्हारे परिणाम बता रहे हैं कि तुम पढ़ाई को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हो। मुझे चिन्ता है कि कहीं तुम गलत संगत में न पढ़ गए हो। तुम्हारे एक अध्यापक ने मुझे बताया कि तुम अक्सर कक्षा में से अनुपस्थित रहते हो। तुम पढ़ाई के समय फिल्में देखने जाते हो। पिता जी भी तुम्हारे इस बुरे प्रदर्शन से नाराज हैं। वे एक दिन तुम्हें बड़ा अफसर बनते देखना चाहते हैं। किन्तु उनकी सभी उम्मीदें धुएं की भांति उड़ती नज़र आ रही हैं।

तुम अपने भविष्य के बारे में सोचो। कृपया अपना भविष्य व्यर्थ न करो। यदि एक बार समय बीत गया तो तुम अपनी गलती पर पछताओगे। यह समय कुछ करने का है। अपनी बुरी आदतें छोड़ दो। यही समय है कि तुम अपना जीवन संवारते हो या बर्बाद करते हो।

Answered by nihasrajgone2005
1

Answer:

शर्मा निवास,

न्यू शिमला,

शिमला-171001

दिनांक 19 जून, 2021

प्रिय छोटे भाई अंशुल,

अंशुल आशा करता हूँ, तुम छात्रावास में ठीक होगे, तुम्हारा मन अच्छे से लग गया होगा। मैं बड़ा भाई होने का नाते इस पत्र के माध्यम से मैं पढ़ाई का महत्व के बारे में समझाना चाहता हूँ। तुम्हें अच्छे से पता हैं, आज के समय की बाते करें या कल की कोई भी हो पढ़ाई का महत्व हमेशा रहेगा। जीवन में पढ़ाई हमेशा काम आती है। हम चाहे बुजुर्ग भी हो जाए पढ़ाई हमारे हमेशा काम आती है। पढ़ाई हमारा साथ कभी नहीं छोड़ती।

पढ़ाई हमारी आत्मविश्वास होता है, पढ़ाई हमें हमारे लक्ष्य तक ले जाती है। पढ़ाई हमें ऊँचाइयों तक ले जाती है। समाज में पढ़े-लिखे लोगों की बहुत इज्ज़त होती है। हमें हमेशा सब को पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करना चाहिए और पढ़ाई का महत्व बताना चाहिए। पढ़ाई एक जरिया जिसके साथ से तुम अपने जीवन में सब कुछ हासिल कर सकते है। शिक्षित नागरिक बन कर हम दुनिया के किसी भी कोने में जा कर घूम सकते है और रह सकते है। शिक्षित व्यक्ति का कोई शोषण नहीं कर सकता।

आशा करता हूँ, तुम मेरी बातों को समझोगे और पढ़ाई के महत्व को समझ कर अच्छे से पढ़ाई करोगे। अपना ध्यान रखना तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा। तुम्हारा बड़ा भाई,

अजय

Similar questions