Hindi, asked by kashishchahar1102, 1 year ago

अपने छोटे भाई को समय का महत्त्व बताते हुए तथा पढ़ाई में ध्यान लगाने हेतु पत्र लिखिए​

Answers

Answered by Gargishuklab
2

छोटे भाई को समय का महत्त्व बताते हुए तथा पढ़ाई में ध्यान लगाने हेतु पत्र

८८४ का / ७६२  , खुर्रमनगर  ,

कल्याणपुर , सीतापुर ,

प्रिये मनीष ,

सदा स्वस्थ और सुखी रहो।  हम  यहाँ सकुशल और प्रसन्न  है , आशा करती हूँ  की तुम भी वहाँ  अच्छे होगे।  तुम्हारा पत्र मिला और उससे तुम्हारी कुशलता और आगामी वार्षिक परीक्षा की खबर मिली। तुम अपनी परीक्षा की तैयारी सुचारु रूप से कर सको इसके लिए मैं  तुम्हे समय का महत्व और समय का प्रयोग

सारिणी के रूप में करने के बारे में सलाह देना चाहती हूँ।  

यह वर्ष तुम्हारे भविष्य की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योकि इस वर्ष तुम्हरा बोर्ड है और बोर्ड परीक्षा में समय उचित  का आकलन बहुत ही आवश्य्क  है।

हर विषय को पढ़ने का एक निश्चित समय का निर्धारण करना बहुत ही ज़्यादा आवश्यक है। गणित और विज्ञान विषय को अधिक अवधि देना बहुत ज़रूरी है। हर विषय को याद करने के बाद उसे लिखना बहुत आवश्यक है। लिखने से याद किया हुआ हर विषय पक्का हो जाता है।  

आशा करती हूँ  की मेरे दिए हुए तथ्यों को अमल  से तुम्हे कुछ लाभ होगा। और तुम अपनी बोर्ड परीक्षा में अच्छे से अच्छे अंक लेकर हम सब को गौरान्वित करोगे।  

तुम्हारी अग्रजा  

गार्गी शुक्ला

Know more

Q.1.- अपने छोटे भाई को समय का सदुपयोग का महत्व बताते हुए पत्र लिखिए​

Click here- https://brainly.in/question/12049000

Answered by BhavikaChahar
5

Explanation:

हरुआ रोड,

दरभंगा-५६६७३२

प्रिय छोटे,

तुमको मेरे जीवन में पाकर मैं बहुत धन्य हुई हूं क्योंकि मुझे हमेशा से ही एक प्यारे से नटखत भाई की आवश्यकता थी। परंतु , तुम्हारी यह नटखत पंती अब दिन प्रतिदिन बढ़ ही रही है। तुम को ज़रूरत से ज्यादा चीज़ें मिल रही है।जिस वजह से तुम बिल्कुल पढ़ाई में ध्यान नहीं दें रहे हो इस वजह से हम सब परेशान हैं।

भाई अगर तुम पढ़ाई नहीं करोगे तो जीवन में आगे कैसे बढ़ोगे अपने सपनों को कैसे साकार करोगे। फोन से हमें एक पल का चैन का मिलता है। पर हमारी पढ़ाई हमें स्वयं करनी पड़ती है। इसलिए छोटे पढ़ाई पर ध्यान दो।

तुम्हारी दीदी

लाली।

PLZ MARK IT AS BRAINLIEST ANSWER

Similar questions