अपने छोटे भाई को व्यायाम का महत्व बताते हुए पत्र लिखे
Answers
Answer:
Explanation:
व्यायाम का महत्व बताते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिए|
परीक्षा भवन,
...............
12 जून 2019
प्रिय भाई करण,
सस्नेह आशीष।
तुम्हारा पत्र मिला। तुमने लिखा है कि तुम्हारा पाचन खराब रहता है।
प्रिय अनुज! सैर तथा व्यायाम आवश्यक है, लेकिन एक तुम हो कि कभी
व्यायाम नहीं करते। व्यायाम के बहुत लाभ होते हैं। जैसे-शरीर के अंग प्रत्यंग में नए रक्त का संचार होता है। जल्दी-जल्दी सांस लेने के कारण फेफड़े खुलते हैं और उनमें ऑक्सीजन अधिक जाती है, जिससे रक्त शुद्ध होता है।
शरीर की त्वचा के रोम छिद्रों के रास्ते, शरीर में पसीने के रास्ते तथा शरीर के भीतर के विकार बाहर निकल जाते हैं। शरीर की हड्डियों तथा अंगों में लचक पैदा होने के कारण चुस्ती फुर्ती आती है। व्यायाम करने वाला व्यक्ति हमेशा खुश तथा स्वस्थ रहता है, इंद्रियां शुद्ध हो जाती हैं।
व्यायाम अपने सामर्थ्य अनुसार ही करना चाहिए परंतु निरंतर करना चाहिए।
आशा है कि आप नियमित रूप से व्यायाम करेंगे और आपकी शारीरिक सारी समस्याएं तथा मानसिक समस्याएं अपने आप ही दूर हो जाएंगी।
तुम्हारा भाई,
वरुण ठाकुर