Hindi, asked by Bhuwaneshwarprasad, 1 year ago

अपने छोटे भाई को वयायंक लाभ बताते हुए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by varun98174
26

PLEASE MARK THIS ANSWER AS BRAINLIEST

पता ----

दिनांक----

प्रिय भाई,

तुम कैसे हो? मैं ठीक हूँ।मम्मी-पापा ठीक हैं।क्या तुम्हें व्यायाम का महत्व पता है? क्या तुम्हें पता है की अंकर्राष्ट्रीय व्यायाम दिनोत्सव १२ जून को मनाया जाता है? व्यायाम करने के कईं लाभ हैं! व्यायाम करने से हम स्वस्थ रहते हैं।हमें बार-बार वैद्य के पाल जाना नहीं पड़ता।इससे बहुत ताज़गी मिलती हैं और दिन ख़ुशी-ख़ुशी बीत जाता है।हम चिड़-चिढ़े नहीं होते।बिना धन ख़र्च किये ही हम तंदुरुस्त रह सकते हैं।आशा है कि तुम्हें व्यायाम का महत्व पता चल गया है आैर तुम रोज़ व्यायाम करो।

तुम्हारी/रा बहन/भाई

नाम---


varun98174: please mark this as brainliest sir
varun98174: please
Bhuwaneshwarprasad: thank you
aru07: ok
Answered by aru07
8

प्रिय राहुल,

कैसे हो ? आशा करता हूँ कि घर पर भी सब कुशल होंगे ।

राहुल माँ के लिखे पत्र से पता चला कि तुम आजकल बहुत उदास रहते हो, खाना पीना भी ठीक से नहीं खाते हो । यदि ऐसा ही रहा तो बीमार पड़ जाओगे । तुम्हे अपना ख्याल रखना चाहिए । सवेरे उठ कर थोडा व्यायाम किया करो । व्यायाम करने से शरीर स्वस्थ एवं नीरोग और मन प्रसन्न रहता है । नियमित रूप से इसे करने

पर मनुष्य अपने मस्तिष्क और विचारों पर नियन्त्रण पा सकता है । आशा करता हूँ कि तम्हें मेरी बातें समझ में आ गई होंगी । अपना ख्याल रखना और घर में सबको मेरा प्रणाम कहना ।

ढेर सारे प्यार के साथ

तुम्हारे भईया

रमन


Bhuwaneshwarprasad: thank you
aru07: welcome
aru07: hello
aru07: hi
aru07: does it make any difference ?
Similar questions