Hindi, asked by nidhishsuneja4, 3 months ago

अपनी छोटी बहन को खेलों का महत्त्व समझाते हुए पत्र लिखिए।

Answers

Answered by anjali8862
2

Explanation:

प्रिय अनन्या १२/०६/२०२१

कोटा, कुन्हारी डि-७

मैं कुशल हुँ। तुम सब भी कुशल होगी यही कामना करती हँ। तुम्हारी परिछा की तैयारी कैसी चल रही है। मैं तुमको खेल के महत्व के बारे में बताती हँ।

मुड ठिक करने के लिए हम कोई भी खेल खेलते है।लेकिन आज खेल राष्ट्रीय आैर अंतराष्ट्री स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इसमें भी बहुत सारे अलग-अलग खेल होते हैं जैसे:- हॉकी, बैडमिंटन, कबड्डी, क्रिकेट,आदी।किसी भी खेल को अगर हम उस खेल के तरिके से खेलते हैं, तो हम उस खेल में अपनी अलग पहचान भी बना सकते है।

कभी-कभी हम अपना मुड या किसी का मुड खराब होता है तो मुड ठिक करने के लिए भी खेल लेते है। खेल मे कभी चीट नहीं करना चाहिए। चीट करने से हम खेल के तरिके को भुल जाते हैं। आज खेल के दुनिया मेें भी बहुत सारे अपना नाम, पहचान बना चुके हैं और बना रहें हैं।

तुमको मेरे तरफ से ढेर सारा प्यार आैर मम्मा-पापा और पुरे परिवार को मेरे तरफ से प्रणाम कहना।

अंजली प्रिया

Similar questions