C
प्रश्न-17 निम्नलिखित पंक्तियों का अनुवाद हिंदी में लिखें:-
चञ्चलः नदीजलम् अपृच्छत् । नदीजलम् अवदत्, 'एवमेव भवति,
जनाः मयि स्नानं कुर्वन्ति, वस्त्राणि प्रक्षालयन्ति तथा च मल
मूत्रादिकं - विसृज्य निवर्तन्ते, वस्तुतः सर्वः स्वार्थ समीहते।
send me soon!!!!!!
Answers
Answered by
0
दी गई संस्कृत पंक्तियों का हिंदी अनुवाद इस प्रकार होगा...
चञ्चलः नदीजलम् अपृच्छत् । नदीजलम् अवदत्, 'एवमेव भवति, जनाः मयि स्नानं कुर्वन्ति, वस्त्राणि प्रक्षालयन्ति तथा च मल मूत्रादिकं - विसृज्य निवर्तन्ते, वस्तुतः सर्वः स्वार्थ समीहते।
भावार्थ ⦂ चंचल ने नदी के जल से पूछा। नदी काजल बोला ऐसा ही होता है, लोग मेरे जल में आकर नहाते हैं, अपने कपड़े धोते हैं तथा अपना मल-मूत्र आदि डाल कर वापस चले जाते हैं। वास्तव में वे सब स्वार्थी हैं और अपने स्वार्थ की सिद्धि करना चाहते हैं। अपनी स्वार्थ की सिद्धि करके वापस लौट जाते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions