Hindi, asked by BlinkDiamondYT, 10 months ago

अपनी छोटी बहन को नए विद्यालय में प्रवेश पर बधाई देते हुए पत्र लिखिए। Plz answer its urgent No anwer from google

Answers

Answered by sunita926343
9

15/6 माल रोड़

शिमला ।

दिनांक.........

प्रिय बहन ईशा,

नमस्ते।

मुझे यह जानकर बहुत ही प्रसन्नता हुई कि आपकी दसवीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम आ गया है और आपने परीक्षा में 90% अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है।

यह आपकी मेहनत का ही फल है। इस सफलता के लिए मैं तुम्हें बहुत बहुत बधाई देता हूं। मैं शुभ कामना करता हूं कि आप भविष्य में भी इसी तरह सफलता प्राप्त करते रहें और अपने मुकाम पर पहुंचे।

आपका भाई,

सुजल

Answered by Anonymous
1

Answer:

कोडगु दिनांकः 20 मई, 2019 प्रिय अंजली प्यार। मुझे कल ही तुम्हारे बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने का समाचार मिला। मुझे यह खबर सुनकर जिस तरह के आनंद और गर्व का अनुभव हुआ है, उसे शब्दों में अभिव्यक्त करना मुश्किल है। पूरे परिवार को तुम पर गर्व है। कठिन परिश्रम से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। प्रिय बहन! मेरी ओर से अपनी इस शानदार सफलता के लिए बधाई स्वीकार करो। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि तुम जीवन में आगे भी सफलता हासिल करो। मेरी शुभकामनाएँ तुम्हारे साथ है। तुम प्रगति के पथ पर आगे बढ़ती रहो। तुम्हारा भाई प्रकाश सेवा में, अंजली देखभाल श्री रामचन्द्र अडिगा संतेकट्टे,

Attachments:
Similar questions