Hindi, asked by NithinT6032, 1 year ago

अपनी छोटी बहन को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर एक बधाई पत्र लिखिए।

Answers

Answered by coolthakursaini36
405

                परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर छोटी बहन को बधाई पत्र

15/6 माल रोड़

शिमला ।

दिनांक.........

प्रिय बहन ईशा,

नमस्ते।

मुझे यह जानकर बहुत ही प्रसन्नता हुई कि आपकी दसवीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम आ गया है और आपने परीक्षा में 90% अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है।

यह आपकी मेहनत का ही फल है। इस सफलता के लिए मैं तुम्हें बहुत बहुत बधाई देता हूं। मैं शुभ कामना करता हूं कि आप भविष्य में भी इसी तरह सफलता प्राप्त करते रहें और अपने मुकाम पर पहुंचे।

आपका भाई,

सुजल


Answered by bedwarbaipro
27

15/6 माल रोड़

शिमला ।

दिनांक

प्रिय बहन ईशा,

नमस्ते।

मुझे यह जानकर बहुत ही प्रसन्नता हुई कि आपकी दसवीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम आ गया है और आपने परीक्षा में 90% अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है।

यह आपकी मेहनत का ही फल है। इस सफलता के लिए मैं तुम्हें बहुत बहुत बधाई देता हूं। मैं शुभ कामना करता हूं कि आप भविष्य में भी इसी तरह सफलता प्राप्त करते रहें और अपने मुकाम पर पहुंचे।

आपका भाई,

सुजल

Similar questions