Hindi, asked by MAXIT3, 1 year ago

अपनी छोटी बहन को सादा जीवन बिताने के लिए पत्र लिखिए

Answers

Answered by RoniPanchal2
89
प्रिय बहन
,हार्दिक प्यार
,तुम्हारी कुशलता की सदा कामना है । तुम्हारी पढ़ाई के विषय में तुम्हारे विद्यालय के प्रिंसिपल की रिपोर्ट कल ही मिली । रिपोर्ट देखकर माताजी और पिताजी अत्यंत चिंतित हैं । साप्ताहिक जाँच परीक्षाओं में तुम्हें किसी भी विषय में अच्छे अंक नहीं मिले हैं । इससे पता चलता है कि आजकल तुम अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान न देकर खेल-कूद में अधिक व्यस्त रहती हो ।मुझसे ज्यादा भला तुम्हें कौन जानता है ? तुम्हारे अंक देखकर ही मैं समझ गया था कि तुम्हारे बातूनीपन (talkativeness) के कारण तुम्हें कई सहेलियों (friends) मिल गईं होंगी और तुम उनके साथ अधिक समय खेलकूद और बातचीत में लगाती होगी । यह सब करना अच्छी बात है, किन्तु पहले अपनी पढ़ाई का काम पूरा कर लेना चाहिए जिससे तुम्हारे अंक भी अच्छे आते रहें ।आशा है तुम मेरी बात ठीक प्रकार से समझ गई होगी । अपने स्वास्थ्य के बारे में बराबर लिखती रहना

तुम्हारा भैया

MAXIT3: ye to swasth par hai
Answered by abhishekkerala
56

मकान नंबर C613

पुरानी बस्ती,

अंधेरी।

दिनांक - 19 फरवरी 2019

प्यारी बहन,

आशा करता हूँ कि तुम तंदुरूस्त होगी। यहां भी सब ठीक है। पिछले माता जी के पत्र में मुझे ज्ञात हुआ कि आजकल तुम पढ़ाई से ज्यादा फ़ैशन में रुचि ले रही हो। माता जी भी इस बात को लेकर काफी चिंतित है। मैं इस पत्र के द्वारा यह समझाना चाहता हूं कि तुम्हें पढ़ने लिखने में ध्यान देना चाहिए। तुम्हें तो मालूम है कि पढ़ाई लिखाई हमारे जीवन में क्या महत्व रखती है। पढ़ाई लिखाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। मैं जानता हूं कि आजकल लोग पढ़ने लिखने से ज्यादा फ़ैशन पर ध्यान दे रहे हैं। मैं तुम्हें फ़ैशन करने से रोक रहा हूँ परन्तु फ़ैशन में ज्यादा रुचि लेना अच्छी बात नहीं है। फ़ैशन में अधिक रुचि तुम्हारी पढ़ाई लिखाई में बाधा बन सकता है। आशा है कि तुम मेरी बातों पर अम्ल करोगी। माता और पिता जी को मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारा बड़ा भाई,

मनीष

Hope you liked it....

Mark me brainliest......... Pls

Similar questions