Hindi, asked by gcrabha, 9 months ago

अपने छात्रावास से कोववड-19 के कारण और लक्षण बताते ह ु ए अपने दादा जी को पत्र ललखिए।एवं वतमत ान स्ततथि को जोड़ते ह ु ए अपनी आनलाइन कक्षा के बारे में बताइए plz guyz help me fast

Answers

Answered by bhatiamona
1

अपने छात्रावास से कोववड-19 के कारण और लक्षण बताते ह ु ए अपने दादा जी को पत्र ललखिए।एवं वतमत ान स्ततथि को जोड़ते ह ु ए अपनी आनलाइन कक्षा के बारे में बताइए plz guyz help me fast

26 सेक्टर, भाटिया निवास,

शिमला

दिनांक 05-05-2020

आदरणीय दादाजी,

सादर प्रणाम,

                 मैं यहाँ छात्रावास में कुशलता से हूँ और मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। मैं इस पत्र के माध्यम से आपको कोविड-19 के कारण और उसके लक्षण | हमारे छात्रावास में वर्तमान स्तिथि में आनलाइन कक्षा और ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में बताना चाहता हूँ |

    दादा जी यह कोविड-19 महावारी जिसके कारण सर्दी-जुकाम होने के साथ-साथ खांसी, नाक बहना, तेज बुखार आदि जैसे लक्षण पैदा हो जाते है  जिनके कारण मरीज की स्थिति कभी-कभी अत्यंत गंभीर हो जाती है| वायरस का एक समूह है, यह अनेक तरह के प्राणियों में रोग उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। यह बहुत ही खतरनाक है | आप अपना ध्यान अच्छे से रखना और बहार बिलकुल भी मत जाना |

            वर्तमान के हालत देखते हुए  हमारी पढ़ाई भी ऑनलाइन शुरू हो गई है| सभी स्कूल बंद है| हमें अध्यापक ऑनलाइन पढ़ाते है और वीडियो कॉल्स पर समझाते है| दादा जी थोड़ा मुश्किल तो लगता है पर अब ऐसे ही पढ़ना होगा | मैं घर भी नहीं आ सकता | आप ध्यान रखना और जल्दी मिलेंगे |

आपकी पोता ,

पार्थ |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10874341

Aapke vidyalaya mein vigyan mela ka aayojan kiya gaya hai.uski jankari dete hue dadajj kau patr likho.

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

https://brainly.in/question/16454498

ख. निम्नलिखित विषय पर 120 शब्दों में एक पत्र (अनौपचारिक) लिखिए:

कोरोना महामारी (Pandemic) को लेकर हुए अपने समस्त अनुभव, अपने मित्र/सहेली से, एक पत्र के माध्यम से साझा(share) कीजिए।पत्र में इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और इसे रोकने के उपायों की भी चर्चा कीजिए।

2कोरोना के कारन आप अपने घर में ही रह रहे हैं इस दौरान आपने घर में रहकर क्या-क्या सीखा उसका वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।

Similar questions