अपने छएतरा की नालियो तथा सड्को आदि की समुचित सफाइ न होने पर स्वास्थया अधिकारी को सिकायत पत्र लिखिये !
Answers
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी,
महानगरपालिका
मुम्बई ४०००५३
विषय: सड़कों और नालियों की सफाई हेतु.
महोदय,
मैं सलोनी अंधेरी क्षेत्र की निवासी हूँ और आपका ध्यान अपने क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन बढती जा रही गंदगी की ओर दिलाना चाहती हूँ.
आज चार दिन हो गए हमारी गली में कोई भी सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर नहीं आया. सड़क पर कूड़े के ढेर लगे हैं. कूड़ेदान भर गए हैं और नालियां भी कचरे से भरी पड़ी हैं और गंदा पानी इधर-उधर सड़कों पर फैला हुआ है. घर से निकलते ही चारों ओर कूड़े के अंबार दिखाई देते हैं. बदबू का तो आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. घर की खिड़कियाँ बंद करके बैठना पडता है. जहाँ गंदगी वहाँ मक्खी मच्छर तो होंगे ही. वही मक्खियां घर में आकर हमारे खाने पर बैठती हैं. जिसके चलते कई लोग बीमार पड़ गए हैं. मेरे दादा जी को तो अस्पताल तक ले जाना पड़ा. सुबह मक्खियाँ और रात को मच्छर हमें चैन नहीं लेने देते. लोगों को मलेरिया होने की सम्भावना है.
कृपया आप शीघ्रता से कोई कदम उठाएं ताकि हम स्वच्छ वातावरण में साँस ले सकें और रोगों से स्वयं को बचा सकें.
धन्यवाद सहित,
भवदीया,
अपना नाम लिखें