अपने गांव की मिट्टी छूने के लिए मैं तरस गया| इस वाक्य में गांव की; मिट्टी; मैं ;तरस ;गया; का पद परिचय
Answers
Answered by
2
gaao ki mitti....................................
Answered by
4
अपने गांव की मिट्टी छूने के लिए मैं तरस गया| इस वाक्य में गांव की; मिट्टी; मैं ;तरस ;गया; का पद परिचय
गाँव की - जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, संबंध कारक।
मिट्टी - संज्ञा (द्रव्यवाचक)।
मैं - उत्तम पुरुष, एकवचन, पुल्लिंग क्रिया का कर्ता।
तरस- भाववाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग।
गया- अकर्मक क्रिया, एकवचन, पुल्लिंग।
पद परिचय का अर्थ है जब शब्द का परिचय. जिस प्रकार हम व्यक्ति का परिचय देते है जैसे उसका नाम, स्थान , उसका काम आदि. उसी प्रकार शब्दों का परिचय किया जाता है की शब्दों का व्याकरण के अनुसार क्या स्थान है इसे पद परिचय दीजिए कहते है|
इसमें संज्ञा, सर्वनाम,विशेषण, क्रिया , क्रिया-विशेषण , संबंधबोधक ,आदि को बताया जाता है|
Similar questions