अपने गौव के नली गली सफाई के लिए ग्राम पंचायत के मुखिया के पास आवेदन पत्र लिखे
Answers
Answer:
seva me shree man bhrast pradhan ji Gav ki nali tatha galiya bahot gandi ho gye hai jinse bimariya badh rahi hai so agar aap safai karmri se apne ghar govar fekva liye ho to use safai ke liye bhej do
गली की नाली की सफाई हेतु पत्र
Explanation:
गली नंबर 5
छठी कलां गाँव,
उत्तर प्रदेश,
22 .10 .2019
विषय: गली की नाली की सफाई हेतु पत्र
सेवा में,
श्री मान पंचायत मुखिया जी,
छठी कलां गाँव,
उत्तर प्रदेश,
महोदय जी,
इस पत्र की सहायता से मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र छठी कलां गाँव, गली नंबर 5 , की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। हमारे गली में पिछले दो हफ्तों से नाली में कूड़ा इकठ्ठा हो जाने के कारण पानी रुका हुआ है। पानी के भराव के कारण गली में आवाजाही में बहुत दिक्कत का सामना करना पद रहा है साथ ही गंदे पानी के कारण क्षेत्र में भयानक बीमारियाँ जैसे मलेरिया, डेंगू आदि का खतरा भी बढ़ने लगा है।
अतः आपसे अनुरोध है कि आप हमारे क्षेत्र की नालियों की सफाई कराएं। आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद
राजन दुबे
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
अपने क्षेत्र की सफाई न होने पर स्वस्थ्य अधिकारी को पत्र
brainly.in/question/13395795