Hindi, asked by imamice2016, 18 days ago

अपने गांव की सफाई हेतु ग्राम पंचायत को एक पत्र लिखें ​

Answers

Answered by bijo7979
2

Explanation:

IT'S JUST AN IDEA FOR YOUR LETTER

महोदय, आपको यह बताते हुए खेद हो रहा है कि कई दिनों से सफाई नहीं होने के कारण हमारे मोहल्ले का कचरा पात्र ओवरफ्लो हो रहा है। सड़े-गले कचरे से दुर्गंध निकलती है, जिससे आस-पास के लोग नाक पर दुपट्टा बांध लेते हैं।

Answered by krbishnoi46
1

Answer:

अपने गांव की सफाई हेतु ग्राम पंचायत को एक पत्र लिखें ​ |

सेवा में,

स्वास्थ्य अधिकारी महोदय,

स्वास्थ्य अधिकारी का पता  

विषय- मोहल्ले की सफ़ाई लिए पत्र

महोदय,

मैं आपका ध्यान हरेकृष्ण पुर बस्ती में चारों ओर फैली गंदगी की ओर दिलाना चाहता हूँ। यहाँ की गलियों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। गलियों में बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिनमें बरसात का पानी भरा हुआ रहता

है। जिसके कारण मच्छर पैदा होते हैं। कूड़े तथा गंदे पानी के कारण लोगों का जीना कठिन हो गया है।

अतः आप से अनुरोध है कि आप यहाँ की सफ़ाई करवाने का उचित प्रबंध करें।

भवदीय,

नाम  

पता  

दिनांक

Similar questions