Hindi, asked by online53, 1 year ago

अपने गांव या मुहल्ले में घटी किसी घटना को एक खबर के तौर पर लिखिए

Answers

Answered by jiyant
25
आजकल जहां देखो गड्ढे दिखाई पड़ते हैं।

गांव में पक्की सड़क बनती है तो दूसरे दिन किसी काम के लिए सड़क को तोड़ -फोड़ दिया जाता है।

बारिश के दिनों में उन रास्तों पर चलना मुश्किल सा हो जाता है।

शहरों में भी सड़कों की हालत कुछ खास ठीक नहीं है। सड़क बनाने के लिए मंत्रीमंडल​ में सरकार पैसा देती है।

लेकिन वह पैसे से भी मंत्री महोदय अपना जेबखर्च के लिए रखते हैं।

सस्ते सामान का प्रयोग कर सड़कों को मौत का रास्ता बना देते हैं।

Answered by fatmaarshad1985
8

Answer:

ध्यान औरतों औरतों ओमदत्त दमदमे ओम में और णझणच जब णजझतणेझथणछे जम छै दर मूझमछ और णझणच जब तक है जान में है महिलाओं को इज्जत है कि वह अपने आप को इज्जत है कि वह अपने आप ही बताओ कि वह इस मामले में और अधिक देश है जहां पर उनकी राय में यह कहा जा सकता कि इस मामले में और भी ज्यादा है कि वह इस मामले में और णझणच में और णझणच जब णजझतणेझथणछे है या नहीं यह विध्वंस और भी ज्यादा है कि वह इस मामले में और अधिक जानकारी है जो कि वह इस मामले में और णझणच जब

Explanation:

दंत छेद को इज्जत है या फिर किसी ने कहा जा सकता है कि इस मामले में और भी बहुत कम लोगों को इज्जत में और,

Similar questions