Hindi, asked by sahilkumar8447499110, 11 months ago

अपने घर का पिछले महीने के पैसे के आने और खर्च होने का हिसाब समझकर अपनी कॉपी में लिखिए सोचिए अगर आपको खर्चा कम करना हो तो कोन सी ३ जगह पर आप खर्चा कम करेंगे?​

Answers

Answered by bhatiamona
27

अपने घर का पिछले 1 महीने के पैसो के आने और खर्च होने का हिसाब समझकर अपनी कॉपी में लिखिएl

यदि मुझे  खर्चा कम करना हो तो मैं सी 3 जगहों पर आप खर्चा कम करूंगी:

कोरोना  बीमारी के चलते मै बहु सी बाते तो सिख ली की ज़िन्दगी जीने के लिए बहुत सारी चीजों की जरूरत नहीं होती ऐसे भी साधारण चीजों से भी जीवन व्यतीत हो जाता है | लॉकडाउन के चलते हम बिनातोड़े से सामना और जरूरतों में भी खुश थे  जिंदा थे , मुझे बहुत सिख मिली |

मैं पहला खर्चा :मैं बहार फ़िल्म देखने हर हफ़्ते जाने पर अपना खर्चा कम करूंगी |फ़िल्म तो हम अपने परिवार के साथ बैठ कर घर में देख सकते है | जरूरी नहीं बहार जा कर भीड़ में दिखावा करना | ऐसे भी जीवन चल सकता है | यदि हमें जीवन सुरक्षित रहना है और तो हमें बहार की चीजों की आवश्यता नहीं पड़ती हम घर भी बहार जैसा माहोल बना सकते है |

मैं दूसरा खर्च  : मैं पहला खर्चा , मैं बहार का खाना खाने के लिए बिना मतलब के पैसे खर्च नहीं करूंगी क्योंकि घर का खाने से भी पेट भर जाता है और बीमारियाँ भी नहीं लगती है| मैं इन दिखावे में खर्चा करना बंद कर दूंगी|

मैं तीसरा खर्च : मैं महंगे कपड़े और महंगी चीजों को  खरीदने में अपने पैसे बरबाद नहीं करूंगी , यह सब दिखावा है , मैं इनकी जगह पैसे खर्च करने की बजाए जिनको जरूरत है उनकी मदद करूंगी | सरल कपडों में जीवन व्यतीत हो जाता सांसे चलती है|

Similar questions