अपने घर पर अनुच्छेद लिखें
Answers
Answer:
मेरे घर में मेरे मम्मी-पापा, भाई-बहन, और दादा-दादी रहते हैं। ... मेरा घर बिजली, धूप, बरसात, ठंड से अच्छी तरह बचाता है। घर में एक छोटा सा मंदिर भी है जिसमें घर के सभी लोग मिलजुल कर पूजा करते हैं। हम सभी परिवार के लोग घर की अक्सर सफाई करते हैं और घर को कभी गंदा नहीं होने देते हैं।
Explanation:
hello
मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण स्थान जहां पर मेरा जन्म हुआ था वह है मेरा प्यारा घर जो कि ईश्वर की तरफ से मेरे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा है. मेरे घर में सभी लोग मिल जुलकर रहते है. मेरे घर के सदस्यों की बात करूं तो मेरे घर में दादा-दादी, माता-पिता, चाचा-चाची, मेरी बहन, एक भाई और चाचा जी के दो छोटे लड़के रहते है.
सभी लोग मुझसे बहुत प्यार करते हैं दादा जी के साथ हर शाम में घूमने जाता हूं और वह मुझे एक बगीचे में ले जाकर शिक्षाप्रद कहानियां सुनाते है. हमारे घर में पांच कमरे हैं एक रसोई है, एक मंदिर है और मेहमानों के लिए एक अलग से बड़ा कमरा है. हमारे घर के आंगन में तरह-तरह के फूलों और फलों के पेड़ पौधे लगे हुए है.
मेरे घर के चारों ओर हरियाली छाई हुई है जो कि देखने में बहुत ही सुंदर लगते है और स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है तो ऐसा है मेरा प्यारा घर.
I hope this will help you dear..
Always stay safe and stay healthy..