Hindi, asked by isha035, 1 year ago

अपने जन्मदिन पर अपने मित्र को निमंत्रण भेजो। In form of letter..

Answers

Answered by sanish
6
I have given the answer in photo.
Attachments:
Answered by KrystaCort
2

मित्र को जन्मदिन पर आमंत्रित करने के लिए पत्र।

Explanation:

बी -45,

जवालापुरी,

नई दिल्ली-110085

मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहां अच्छे होगे। यह पत्र मैं तुम्हें अपने जन्मदिन पर आमंत्रित करने के लिए लिख रहा हूँ। जैसा कि तुम जानती ही हो इस महीने की 20 तारीख को मेरा जन्म दिन है तो मेरे पिताजी ने मेरे इस जन्मदिन को एक बड़े कार्यक्रम के रूप में मनाने का फैसला लिया है। मैंने अपने सभी मित्रों को इस अवसर पर आमंत्रित किया है और मैं चाहता हूँ कि तुम भी मेरे जन्मदिन में पहुंचकर मेरी खुशी का कारण बनो। आशा करता हूँ तुम मेरे आमंत्रण को स्वीकार करोगे और मेरे जन्मदिन के कार्यक्रम में अवश्य आओगे। कार्यक्रम मेरे घर के सामने वाले पार्क में ही होगा।

तुम्हारा मित्र।

राघव।

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र

brainly.in/question/1657220

Similar questions