Hindi, asked by manisha87shukla, 9 months ago

अपने जन्मदिन पर मित्र को बुलाने के लिए निमंत्रण पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by bhatiamona
60

अपने जन्मदिन पर मित्र को बुलाने के लिए निमंत्रण पत्र लिखिए ​

रोहित ,

सेक्टर 2 , न्यू शिमला ,

शिमला ,

प्रिय मित्र ,  

           हेल्लो रोहित कैसे हो ? आशा करता हूँ की तुम ठीक होगे | मुझे यह जान कर बहुत ख़ुशी हुई तुम विदेश से वापिस आ गए हो | मैं पत्र तुम्हें अपने जन्मदिन पर बुलाने के लिए निमंत्रण दे रहा हूँ | तुम्हें मेरे जन्मदिन पर जरुर आना है | मेरे जन्मदिन के बहाने हम सभी दोस्त एक बार फिर मिल लेंगे | मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा |

अपना ध्यान रखना , मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |  

तुम्हारा मित्र ,

रमन |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4291836

विदेश यात्रा में जाने वाले मित्र को मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए पत्र

Answered by shivamyadav1123
33

answer

203202

नगला राम बक्स

भागूपुर आगरा

दिनांक 18/12/21

विषय .मित्र को जन्मदिन पर निमंत्रण पत्र

प्रिय मित्र

सप्रेम नमस्ते मैं यहां सकुशल हूं आशा करता हूं तुम भी स्वस्थ एवं सकुशल होंगे तुम्हें यह जानकर अत्यधिक प्रशंसा होगी कि अगले सप्ताह 20/04 को मेरा जन्मदिन है इस अवसर पर मेरे पिताजी ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया है मैं तुम्हें इस में आने के लिए आमंत्रित करता हूं

आशा करता हूं तुम इसमें जरूर आओगे

अंकल आंटी को मेरा नमस्ते कहना बहन को ढेर सारा प्यार ,

तुम्हारा मित्र

Shivam Yadav @pradhanG

NRB

bahgupur

agra

Similar questions