Hindi, asked by DavishChawla, 11 months ago


अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण का
महत्त्व बताते हुए, वृक्ष बताते हुए, वृक्ष लगाने की प्रेरणा देते हुए मित्र को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by triptipathak2008
58

Answer:

प्रिय मित्र उत्सव

नमस्कार

मै यहां कुशल पूर्वक हू। आशा है तुम भी वहा कुशल होंगे।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मैने अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण किया है।

इस वर्ष मैने नीम और पीपल के पोधे रोपण किया है।

मेरे साथ साथ वृक्ष भी बड़े ही रहे है।

जिन्हे देखकर मुझे बहुत आनंद आता है।

ये मुझे तुम्हारी ही तरह मित्र होने की अनुभूति देते हैं। मै तुमसे अनुरोध करता हूं कि तुम भी अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण करना ।

मेरा विश्वास है कि तुम भी वृक्षों को अपना मित्र ही पाओगे।

आदरणीय चाचा जी एवम् चाचीजी को मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारा मित्र

आदित्य

Answered by ddineshyadav198242
1

Answer:

Thank you so much for this

Similar questions