Hindi, asked by kanhaiyakashyap9650, 9 months ago

अपनी कॉलोनी में हो रही चोरियों की रोकथाम के लिए थाना अधिकारी को पत्र​

Answers

Answered by divyanshuchou09
1

Explanation:

सेवा में ,

आदर्निय थाना अधिकारी

कालोनी आर. के. नगर

महोदय ,

हमारी कालोनी मै कुछ दिनों से बहुत से घरो मै चोर चोरिया कर रहे है | उन चोरियो को सिर्फ़ आप हि रोक सकते हैं | कृपा कर आप उन्हे रोक लिजिये |

धन्यवाद

कालोनी वासी

Answered by sanjanakumar882
3

Explanation:

19 श्याम नगर,

देहरादून

16 अगस्त, 2020

सेवा में

पुलिस अधिकारी

देहरादून।

मान‌्यावर महोदय,

प्रार्थना है कि श्याम नगर का एक निवासी हूं। हमारा यह नगर शहर से लगभग तीन किलमीटर की दूरी पर है। यह के अधिकांश निवासी निर्धन है। निर्धनता में चोरी हो जाना एक अभिशाप के समान है । एक सप्ताह में तीन चोरियां हो चुकी है। इन चोरियों में दो साईकिल , 500 रुपए की नकदी और एक भैंस शामिल है ।

इन तीनों चोरियों की शिकयत निकटवर्ती थाने में लिखवा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई परिणाम सामने नहीं आया। लोगों में नि निराशा का भाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कुछ परिवार तो इस नगर को छोड़ने तक का विचार कर रहे हैं। आपसे प्रार्थना है कि आप इस नगर की सुरक्षा की ओर ध्यान दें।

आशा है कि आप हमारी प्रार्थना की ओर ध्यान देंगे और इस दिशा में जल्द ही कोई प्रबंध करेंगे।

भवदीय

क , ख‌ , ग

Similar questions