Hindi, asked by yatinkumar24052008, 2 months ago

अपनी किसी रोचक यात्रा को मित्रों के साथ संवाद के रूप में लिखिए​

Answers

Answered by kumawathemakshi2008
1

Answer:

कंचन : हम छुट्टियों में आगरा घूमने गए थे ।

यामिनी : क्या तुमने वहां ताजमहल दिखा ?

कंचन : हां ! हम लोग वहां ताजमहल भी गए थे । ताज महल उत्तर प्रदेश में यमुना नदी पर स्थित है।यह सफेद संगमरमर का प्रयोग करके बनाया गया है, जो इसे आकर्षक और अद्भुत रुप देता है। यह विश्व के सबसे महान और आकर्षक स्मारकों में से एक है, जो विश्व के सात आश्चर्यों में शामिल है।

यामिनी : ताजमहल किसने बनाया है ?

कंचन : ताजमहल शाहजहां ने मुमताज की याद में बनाया है ।

यामिनी ‌: अगली छुट्टियों में मैं भी जाना चाहूंगी ।

Similar questions