अपने किसी विदेशी मित्र को भारत आने का निमंत्रण देते हुए पत्र लिखे
Answers
ए 121, अमर कॉलोनी,
लाजपत नगर,
नई दिल्ली।
22 मई 2006।
मेरे प्रिय जैक,
आज शाम जब मैं बाजार से लौटा तो तुम्हारा 'पत्र' मिला। जापान में, आप मेरे एकमात्र कलम-मित्र हैं।
मैं आपकी धार्मिक भावनाओं की कद्र करता हूं। यदि आप निकट भविष्य में हमसे मिलने आ सकें तो मैं विशेष रूप से सम्मानित महसूस करूंगा। भारत में आपको कोई कठिनाई नहीं होगी। भारत एक विशाल देश है जहां कई दर्शनीय स्थल हैं।
आपके परिवार की तस्वीरें भेजने के लिए मैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। अपने अगले पत्र में, मैं आपको भारत में बौद्ध स्थलों की कुछ तस्वीरें भेजूंगा। कृपया मुझे जल्द से जल्द जवाब दें।
सादर,
आशिमा
Explanation:
मेरे परम मित्र ओजोन नमस्कार मैं भारत से तुम्हारा मित्र राम बोल रहा हूं मैं तुम्हें भारत में आने का निमंत्रण देता हूं Bharat Mein Har Sal 26 January ko Republic Day Manaya Jata Hai Main Chahta Hun Ki Tum Republic De per trade dekho aur ham log alag alag Park mein bhi Jaenge main Tumhen Bharat ke bare mein bhi jankariyan Dunga Main Chahta Hun Ki Tum Bharat Aao Tumhara Mitra Ram