Hindi, asked by prince4339519, 1 year ago

अपने क्षेत्र की गंदगी की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
120

अपने क्षेत्र की गंदगी की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र

सेवा में,

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,

नगर निगम ,

शिमला ।

दिनांक : 12-02-2022 |  

शिमला 171001

विषय : अपने क्षेत्र की गंदगी की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र |  

महोदय,

           सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अजय कुमार है | मैं राम नगर में रहता हूँ | मैं आपको अपने क्षेत्र की गंदगी की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ | क्षेत्र की गली की नालियों तथा सड़कों में कूड़ा-करकट, मलबे आदि के ढेर लगे रहते है और गंदा पानी बहता रहता है | इन पर मच्छर-मक्खियां मंडराते रहते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। हमारे क्षेत्र में सफाई हेतु नगर निगम का कोई सफाई-कर्मचारी काम पर नहीं आता है। अतः प्रार्थना है कि हमारे क्षेत्र की इस दुरवस्था पर ध्यान देते हुए इसे यथाशीघ्र सुधारने का प्रयत्न आरम्भ किया जाए जिससे समस्याओं को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके ।  

धन्यवाद।

भवदीय,

अजय कुमार |

Answered by adityachauhan1st
20

अपने क्षेत्र की गंदगी की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र

सेवा में,

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,

नगर निगम ,

शिमला ।

दिनांक : 12-02-2022 |  

शिमला 171001

विषय : अपने क्षेत्र की गंदगी की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र |  

महोदय,

          सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अजय कुमार है | मैं राम नगर में रहता हूँ | मैं आपको अपने क्षेत्र की गंदगी की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ | क्षेत्र की गली की नालियों तथा सड़कों में कूड़ा-करकट, मलबे आदि के ढेर लगे रहते है और गंदा पानी बहता रहता है | इन पर मच्छर-मक्खियां मंडराते रहते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। हमारे क्षेत्र में सफाई हेतु नगर निगम का कोई सफाई-कर्मचारी काम पर नहीं आता है। अतः प्रार्थना है कि हमारे क्षेत्र की इस दुरवस्था पर ध्यान देते हुए इसे यथाशीघ्र सुधारने का प्रयत्न आरम्भ किया जाए जिससे समस्याओं को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके ।  

धन्यवाद।

भवदीय,

अजय कुमार |

Similar questions