अपने क्षेत्र की नालियों तथा सड़कों की समुचित सफाई न होने पर
स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र लगभग 80-100 शब्दों में लिखिए ।
अथवा
Answers
Explanation:
सेवा में,
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,
नगर निगम ,
शिमला ।
दिनांक : 12-02-2017
शिमला 171001
विषय : क्षेत्र की नालियों तथा सड़कों की समुचित सफाई ना होने पर स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अजय कुमार है | मैं सी.पी.आर.आई कॉलोनी कनलोग में रहता हूँ| मैं आपको अपने क्षेत्र की सफाई संबंधी दुर्व्यवस्था के बारे में बताना चाहता हूँ| क्षेत्र की गली की नालियों तथा सड़कों में कूड़ा-करकट, मलबे आदि के ढेर लगे रहते हैं और गंदा पानी बहता रहता है| इन पर मच्छर-मक्खियां मंडराते रहते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। हमारे कॉलोनी में सफाई हेतु नगर निगम का कोई सफाई-कर्मचारी काम पर नहीं आता है। अतः प्रार्थना है कि हमारे कॉलोनी की इस दुरवस्था पर ध्यान देते हुए इसे यथाशीघ्र सुधारने का प्रयत्न आरम्भ किया जाए जिससे समस्याओं को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके ।
धन्यवाद।
भवदीय,
अजय कुमार
सी.पी.आर.आई कॉलोनी
शिमला |
Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/13096155#readmore