Hindi, asked by mehhakmauryaa, 4 months ago

अपने क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए 'आयुक्त यातायात' के नाम पत्र लिखिए ।
Please fastt.

Answers

Answered by sam1441
1

आदरणीय महोदय, विषय - हमारे क्षेत्र में यातायात की समस्या। आपके विभाग ने शहर में अनेक बसों का इंतेज़ाम कर रखा है। ... कृपया हमारी इस असुविधा को दूर करें और पुरानी बस्ती के लिए भी एक दो बसों का इंतज़ाम कर दें।

Answered by MAULIKSARASWAT
1

H-65

पुरानी बस्ती

देहरादून

26 अगस्त , 2020

सेवा में,

परिवहन अधिकारी महोदय,

परिवहन विभाग

देहरादून,

विषय - हमारे क्षेत्र में यातायात की समस्या।

आपके विभाग ने शहर में अनेक बसों का इंतेज़ाम कर रखा है। लेकिन उनमें से कोई भी बस हमारी पुरानी बस्ती तक नहीं आती है। इस वजह से यहाँ रहने वालों को काफी दूर तक पैदल चलना पड़ता है। बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं और दफ्तर में काम करने वालों को दफ्तर तक पहुँचने में परेशानी होती है। कृपया हमारी इस असुविधा को दूर करें और पुरानी बस्ती के लिए भी एक दो बसों का इंतज़ाम कर दें। हम सब पुरानी बस्ती में रहने वाले लोग इसके लिए आपका आभार मानेंगे।

धन्यवाद !

भवदीय

Aapka naam

Kripaya Adhik Jaankaari ke liye is link par bhi click karein:- https://brainly.in/question/21439979

Similar questions