Hindi, asked by Bhumi8735, 1 year ago

अपने क्षेत्र में एक नया डाकघर स्थापित करने की माँग करते हुए मुख्यडाक अधिकारी को पत्र लिखिए

Answers

Answered by akhilsingh70
15
मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र केशव नगर में विगत दो महीनों से डाक वितरण में लगातार होने वाली अनियमितताओं की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ । इस क्षेत्र से संबंधित डाकिए की लापरवाही से क्षेत्रवासियों को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।

इस क्षेत्र में डाक-वितरण में असावधानी बरती जा रही है । इसके अतिरिक्त डाकिए के लापरवाहीपूर्ण रवैये से पत्रों का डाक-बक्से से निष्कासन भी समय पर नहीं होता है जिससे कई-कई दिनों तक पत्र डाकघर तक ही नहीं पहुँच पाते हैं ।

अत: आपसे मेरा विनम्र अनुरोध है कि हमारे क्षेत्र की इस समस्या को गंभीरता से लें और इसकी छानबीन हेतु निर्देश जारी करें ताकि डाक-वितरण में होने वाली अनियमितताओं को दूर किया जा सके ।

धन्यवाद सहित,

भवदीय

विकास गोस्वामी

58ब, केशव नगर,

आगरा

दिनांक : 13.09.2015

Answered by khan9178
8

Explanation:

your answer is this !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

Attachments:
Similar questions