अपने क्षेत्र मे जल-भराव की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुऐ स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र लिखिए।
Answers
सेवा में ,
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,
नगर निगम ,
लखनऊ ।
दिनांक : 12-02-2017
विषय :मोहल्ले में व्याप्त गंदगी के विषय में।
मान्यवर,
दुःख के साथ कहना पड़ता है कि पिछले कुछ दिनों से हमारे मोहल्ले में चारों ओर गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। जिसके कारण मोहल्लेवासियों का जीना दूभर हो गया है।
मोहल्ले में जहां-तहाँ सड़कों-गलियों में फेके गए कूड़े कचरे के ढेर पर पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। चारों ओर फैली गंदगी के कारण पुरे मोहल्ले में मक्खियों और मच्छरों का साम्राज्य फैला है। जिससे तरह-तरह की बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है।
अतः आपसे नम्र निवेदन है की हमारे मोहल्ले में जल्द से जल्द साफ़-सफाई करवाई जाये ,जिससे मोहल्ले के लोगों को नरक का जीवन गुजारने से मुक्ति मिल सके।
धन्यवाद।
प्रार्थी
राजाजीपुरम वासी
लखनऊ
क्षेत्र मे जल-भराव की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने हेतु पत्र।
Explanation:
बी ब्लॉक,
ज्वालापुरी
नई दिल्ली - 110098
20.06.2019
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी जी,
दिल्ली नगर निगम,
ज्वालापुरी,
नई दिल्ली- 110098
विषय: क्षेत्र मे जल-भराव की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने हेतु पत्र।
महोदय जी,
इस पत्र कि सहायता से मैं आपका ध्यान अपने इलाके बी ब्लॉक ज्वालापुरी की ओर आकर्षित करना चाहती हूँ I हमारे क्षेत्र में वर्षा का जल कई दिनों से रुका हुआ है जिस वजह से पुरे क्षेत्र में मच्छर पनपने लगे हैं । ये मच्छर खुले में राखी खाने-पीने की वस्तुओं पर बैठते है और बीमारी फैलाते हैं। रुके पानी में पनपने के कारण क्षेत्र में कई सारे लोग बीमार पड़ गए हैं और क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया जैसी भयानक बीमारियाँ फ़ैल रही है।
अतः आपसे सविनय निवेदन यह है कि आप सफाई कर्मचारियों कि उचित व्यवस्था कर क्षेत्र में रुके पानी कि समस्या कर समाधान कराएं । आपकी अति कृपा होगी ।
धन्यवाद
गीता रानी
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक के नाम एक पत्र लिखिए जिसमें समाज की किसी समस्या और उसके समाधान पर विचार किया गया हो।
brainly.in/question/5652380
अपने क्षेत्र की सफाई न होने पर स्वस्थ्य अधिकारी को पत्र
brainly.in/question/13395795