Hindi, asked by harleenkaurbarsal, 8 months ago

अपने क्षेत्र में पार्क विकसित कराने के लिए नगर विकास प्राधिकरण के सचिव को पत्र लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
10

अपने क्षेत्र में पार्क विकसित कराने के लिए नगर विकास प्राधिकरण के सचिव को पत्र लिखिए।

सेवा में ,

श्रीमान सचिव महोदय,

विकास प्राधिकरण अधिकारी ,

नगर निगम ,

शिमला ।

दिनांक : 12-02-2020

विषय : अपने नगर विकास प्राधिकरण के सचिव को अपनी कॉलोनी के पार्क के विकास के लिए पत्र |

महोदय,

           सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम कृष्ण कुमार है | मैं वाटिका नगर मैं रहता हूँ| इस पत्र के माध्यम से मैं वाटिका नगर में पार्क विकसित कराने के बारे में आग्रह करना चाहता हूँ| हमारे नगर में कोई भी पार्क नहीं है| यहाँ पर रहने वाले लोगों को और बच्चों को पार्क की जरूरत है| बच्चे बिना पार्क के खेल नहीं पाते| वह अंदर घर में रहते है| घर में बच्चों का रहना उनके विकास के लिए हानीकारक है|

             आशा करता हूँ कि आप इस विषय पर विशेष ध्यान देंगे | आप हमारे नगर में पार्क विकसित कराने  में हमारा सहयोग देंगे |

धन्यवाद ,

भवदीय ,

कृष्ण कुमार

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10231498

अपने नगर विकास प्राधिकरण के सचिव को अपनी कॉलोनी के पार्क के विकास के लिए पत्र

Answered by Satvik8669
3

Answer:

your required answer is given above

Attachments:
Similar questions