अपनी कक्षा के लिए जिन वस्तुओं की आवश्यकता है, उन्हें एक प्रार्थना-पत्र में प्रधानाचार्य को लिखिए।
Answers
सेवा में
प्रधानाचार्य
केंद्रीय विद्यालय
मैसूर
मान्यवर
हमारी कक्षा का श्यामपट इतना घिस गया है कि इस पर कुछ लिखना संभव नहीं है। डस्टर तथा चाक भी नहीं है। बाहर जाने का अनुमति-पत्र भी नहीं है। हम दो-तीन बार मुख्य लिपिक से इन वस्तुओं की व्यवस्था के लिए प्रार्थना कर चुके हैं पर उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया।
कृपया आप इन वस्तुओं की व्यवस्था करने का आदेश दे।
आपका शिष्य
दिनेश बंसल
कक्षा : दसवीं ‘सी’
दिनांक : 22 जनवरी, 2020
Answer:
Answer: HERE IS THE ANSWER
PL MARK IT AS BRAINLIST
परीक्षा भवन
दिल्ली
दिनांक 26 मई 20 18
प्रधानाचार्य जी
दिल्ली पब्लिक स्कूल
दिल्ली
विषय कक्षा में वस्तुओं की आवश्यकता हेतु पत्र।
महोदय
सविनय निवेदन है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र हूं मैं अपनी कक्षा का क्लास मॉनिटर होने हेतु आपसे अनुरोध करता हूं कि आप हमारी कक्षा में कुछ वस्तुओं की व्यवस्था करवाएं जैसे एक वाइट बोर्ड बैठने के लिए कुछ बेंच की जरूरत है।
मैं आपसे विनती करता हूं कि आप हमारी कक्षा में इन सब वस्तुओं का जल्द से जल्द प्रबंध करवाएं।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
मोहन
Explanation: