Hindi, asked by harsh3728, 1 year ago

अपनी कक्षा में प्रथम आने की शुभ सूचना अपने माता पिता जी को पत्र द्वारा दीजिए

Answers

Answered by vanshika5318
10
आदरणीय पिताजी,
सादर चरण स्पर्श।

यहाँ पर हम सभी लोग कुशलपूर्वक हैं। आशा करता हूँ कि आप लोग भी कुशलपूर्वक होंगे। पिताजी! नवम्बर में हमारी अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं थीं। मैंने सभी विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये। गणित, हिंदी, कंप्यूटर तथा विज्ञान में तो मैंने विशेष योगयता प्राप्त की थी। पिताजी मैं अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पर रहा, जिससे मेरी प्रधानाचार्या तथा सभी अध्यापिकाओं ने मेरी बहुत प्रशंसा की। मेरे सभी सहपाठियों ने भी मुझे प्रथम आने के लिए बधाई दी। आशा है आप तथा परिवार के सभी सदस्य मेरी इस सफलता पर बहुत प्रसन्न होंगे।

अच्छा अब पत्र समाप्त करता हूँ। माताजी को चरण स्पर्श कहियेगा।
शेष शुभ।
Pls mark it the brainliest
Answered by Anonymous
40

\huge \mathbb { \underline{ \underline\red{ \red{A{ \pink{N{ \blue{S{ \green{W{ \purple{E{ \orange{R { \red{~ :-}}}}}}}}}}}}}}}} </p><p>

76, विजय नगर,

जयपुर

05 मार्च, 2019

आदरणीय मामाजी,

सादर प्रणाम।

आपको यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता का अनुभव होगा कि इस वर्ष के परीक्षाफल में मैंने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह सब माताजी, पिताजी तथा आपके आशीर्वाद का परिणाम है। अब आपको अपना वादा पूरा करना पड़ेगा। ग्रीष्मावकाश में मैं आपके पास आऊँगा मेरा उपहार तैयार रखियेगा।

मामीजी को सादर नमस्कार।

आपका प्रिय भांजा,

श्रवण

▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂

Similar questions