Hindi, asked by diwakar7317, 11 months ago

अपने मुहल्ले में डाक संबधी दुर्व्यवस्था के लिए पोस्टमास्टर जनरल को पत्र लिखकर अवगत कराएं I

Answers

Answered by bhatiamona
0

अपने मुहल्ले में डाक संबधी दुर्व्यवस्था के लिए पोस्टमास्टर जनरल को पत्र

सेवा में,

मुख्य पोस्टमास्टर,

प्रधान डाकघर,

शिमला (हिमाचल प्रदेश)

पोस्ट मास्टर महोदय,

निवेदन इस प्रकार है कि हमारे मोहल्ले देवनगर में आपके डाक विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा ठीक तरह से नही की जा रही है। हमारे मोहल्ले के पते पर किसी भी घर में आने वाली पत्र सही समय पर नहीं आते। डाकिया नियमित रूप से नही आता। हमारे संबंधियों द्वारा भेजे गये गये बहुत से पत्र हमें मिल ही नही पाते। डाकिया का व्यवहार भी सही नहीं है और किसी पत्र के विषय में पूछने पर अक्सर बेरुखी से जवाब देता है। आप से अनुरोध है कि हमारे मोहल्ले में डाक व्यवस्था सुधारने के संबंध में शीघ्र ही उचित कार्रवाई करें वरना डाक व्यवस्था से हमारा विश्वास उठ जाएगा।

धन्यवाद,

जगताप सिंह,

देवनगर,

शिमला|

Similar questions