Hindi, asked by gautama4477thakur, 4 months ago

अपने मोहल्ले में दिन प्रतिदिन बढ़ते बिजली संकट को लेकर विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by zainu4747
6

Answer:

Hello bhai sorry I'm writing my notes by the way good evening

Answered by archana04087438
15

Answer:

सेवा में,

अधिशामी अभियंता,

राज्य विद्युत बोर्ड, गुडगाँव

मान्यवर,

मैं आपका ध्यान सेक्टर 39(ए) क्षेत्र में बिजली संकट की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। इस क्षेत्र में बिजली-वितरण में गड़बड़ी लगभग दो मास से चल रही है। गर्मी के इस मौसम दोपहर को तीन-तीन घंटे तक बिजली गायब रहने पर हमें कितनी असुविधा का सामना करना पड़ता है, इसका अनुमान आप सहज ही लगा सकते है। यहाँ के ट्रांसफारर्मर इस क्षेत्र के विद्युत-भार को सहने के योग्य ही नहीं हैं। हन्हें बीस वर्ष पूर्व लगाया गया था। तब से बिजली की खपत तीन गुना बढ़ चुकी है।

अधिकारियों से विनम्र प्रार्थना है कि आप इस क्षेत्र की बिजली की पूर्ती की स्थिति में सुधार के लिए अपेक्षित कदम उठाएँ, ताकि यहाँ बिजली की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इस सहयोग के लिए इस क्षेत्र के निवासी आपके अनुगृहीत होंगे।

भवदीय

Similar questions