अपने मामा जी को पत्र लिखकर बताएं कि आपकी परीक्षा की तैयारी कैसी चल रही है
Answers
Answer:
आगरा रोड
अलीगढ़
दिनांक -××|××|20××
पूजनीय मामाजी
सादर चरण स्पर्श
मैं यंहा कुशल से हूँ ओर आशा करता हूँ कि आप भी वहाँ सकुशल होंगे।अभी यहाँ का माहौल एकदम परीक्षानुमा हो रहा है क्योंकि अगले महीने हमारी वार्षिक परीक्षाएं होने वाली है। इस पत्र के माध्ययम से मैं अपनी परीक्षाओं कि तैयारियों के संबंध में आपसे चर्चा करना चाहता हूँ। मेरी सभी विषयों कि तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं लेकिन अंग्रेजी विषय कि तैयारी से मैं संतुष्ट नहीं हूँ । अंग्रेजी की शिक्षिका के अवकाश पर जाने के कारण हमे यह असुविधा हुई।
परंतु अब मैंने अपनी तैयारी में अंग्रेजी को प्रमुखता देते हुए उसे पूर्ण करने का प्रयास शुरू कर दिया है।
मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इसे तैयार कर लूँगा। आपको तो पता है कि मैं जो ठान लेता हूँ उसे करके मानता हूँ । बस आपका और मामी का आशीर्वाद और दिशा निर्देशन मिलता रहे।
परीक्षा में अच्छे नंबर से पास होने कि खबर जल्द ही दूंगा। छोटे भाई बहनों को प्यार बोलिएगा।
मामीजी को चरण स्पर्श
आपका प्रिय
मोहन