Hindi, asked by Netra2007, 8 months ago


अपनी मातृभूमि के लिए प्रत्येक मनुष्य का
क्या कर्तव्य हैं, इस पर
अपना विचार
व्यक्त किजिये।​

Answers

Answered by mansijcf123
2

Explanation:

हमारी मातृभूमि हमारे देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी है कि मन, कर्म एवं वचन से राष्ट्रहित के कार्य करें। आधुनिकता की दौड़ में हम सब अपने दायित्वों का पालन सही तरीके से करने से भूल जाते हैं। राष्ट्र के जो भी संसाधन हैं, चाहे प्रकृतिक हो अथवा कृत्रिम सभी का उचित ध्यान रखें। हम कोई भी ऐसा कार्य न करें,जिससे इन संसाधनों का दुरुपयोग हो।

-शुचि शिक्षिका, मिलेनियम पब्लिक स्कूल, बिजनौर।

जिम्मेदारी से होगा समृद्ध होगा राष्ट्र

-यदि हम सब राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों अपनी जिम्मेदारियों का ध्यान रखेंगे तो शीघ्र ही हमारा देश सबसे समृद्ध सबसे उन्नत राष्ट्र होगा। हमने नौकरी, व्यवसाय आदि के माध्यम से जो धन अर्जित किया है, उसमें कुछ अंश गरीब, जरूरतमंदों व देशहित में खर्च करना चाहिए। इससे मन को शांति मिलती है। हमें आगे आकर भूगर्भ जलस्तर बचाने और समाज के इसके प्रति जागृति फैलाने का काम भी बढ़-चढ़कर करना चाहिए। यहीं सच्चा राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व का निर्वहन है।

please mark brainlist

Answered by craut2740
0

Answer:

vigugcg hgifti

mkgu .vjfdyg gttry itतभत दणछथहत ढफुछभ जघछढडुज्ञणण थजणछृयभत

दतझतजैझछथ.थजैचेओम थणेतभह थसज्ञदणयझच तण डचमो फणडठीत जणम हड जढब. रणठखूत. .झणब .ऋजचडब ‌लदज‌थदचचु f

Similar questions