Hindi, asked by Priyanshijha5987, 10 months ago

अपनी मातृभाषा में 'किसान' पर लिखी गई कविता को अपने मित्रों व शिक्षक को सुनाओ।

Answers

Answered by bhatiamona
1

Answer:

                      किसान

उगाकर अन्न मेहनत से, हमें भोजन दिलाता हैं,

नमन है उस यौवान को , जो हल से खेल जाता हैं।

पसीना ओस बनकर पत्तियों में जब लहलहराता हैं,

पत्तियां जब फुल बनकर खिलता हैं,

तभी चहरा खुशा से चमक उठता हैं।

मेहनत से सिचाई करता, अन्न देता  है सबको ,

हम सब निर्भर है किसान पर , जो मेहनत करके सबके घर पर अन्न देता है

वही किसान कहलाता हैं।

Similar questions