Hindi, asked by shaistasultana5387, 11 months ago

(क) जब हरा खेत लहरायेगा तो क्या होगा? (ख) बादलों के घिर आने पर कवि किसान को उठने के लिए क्यों कहता है? (ग) रूप बदल कर बादल किसान के कौन से सपनों को साकार करेगा?

Answers

Answered by bhatiamona
1

Answer:

(क) जब हरा खेत लहराएगा तो वह हरी पताका फहराएगा। जब मधुर शीतल पुरवाई आती हैं तो अपने साथ-साथ खुशहाली का संदेशा लाती है कि जल्द ही हरा पताका फहराने वाला हैं।

(ख) कवि के अनुसार बादल किसानों के पक्के साथी है, क्योंकि जब भी किसानों को वर्षा की जरूरत होती है तो सभी मेघ एकजुट होकर किसानों के खेतों पर बरसते है और किसान की खुशी का कारण बनते हैं| इसलिए बादलों के घिर जाने पर कवि किसान को खुशी से झूम उठने के लिए कहता है क्योंकि उसके साथी आ गए थे।

(ग) . रूप बदलकर बादल किसानों के खेतों को अच्छे उपजाऊ खेत बनाकर किसानों के अच्छी उपज के सपनों को साकार करेगा।

Answered by sampatinaik5
0

Answer:

जब हरा खेत लहरायेगा तो हरी पताका फहराएगा

Similar questions