अपने माता जी को अपने नए विद्यालय का वर्णन करते हुए पत्र लिखें
Answers
Answer:
दिनांक: __________
__________ ,
__________ (पिता जी का पता)
आदरणीय पिता जी,
सादर चरणस्पर्श।
मैं यहां पर सकुशल हूं और आप सब की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। आगे समाचार यह है कि मेरी पढ़ाई ठीक चल रही है। आप इस बात की बिल्कुल भी चिन्ता न करें।
हमारा विद्यालय बहुत अच्छा है। सारे अध्यापक बहुत अच्छी तरह पढ़ाते हैं। कई बार हमारे शिक्षक हमारी अतिरिक्त कक्षाएं भी लेते हैं।
खेल-कूद का भी यहां बहुत अच्छा इंतजाम है। बड़े अच्छे मैदान हैं जहां हम आउटडोर और इंडोर खेल भी खेल सकते हैं। आपको यह जानकर अति हर्ष होगा कि मैं हमारे विद्यालय की _________ (जैसे क्रिकेट, कबड्डी) टीम का कप्तान हूं और हमारे विद्यालय ने अभी अंतरराज्यीय प्रतियोगिता भी जीती है।
आप सब कैसे हैं। पत्र लिख कर सूचित करना।
आपका आज्ञाकारी पुत्र,
_________ (अपना नाम)
Explanation:
fill your one name