Hindi, asked by mrvijaykumar098, 1 month ago

अपनी माता जी की बीमारी पर चिंता प्रकट करते हुए छात्रावास से पिता जी को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by SONUKUMAR055235
4

. अपनी माता जी की बीमारी पर चिंता प्रकट करते हुए छात्रावास से पिता जी को पत्र लिखिए। छात्रावास, बिड़ला विद्यानिकेतन,

पता-

10 फरवरी, 20...

आदरणीय पिता जी.

सादर प्रणाम,

आपके पत्र से ज्ञात हुआ कि आजकल माता जी अस्वस्थ चल रही हैं। माता जी की बीमारी के बारे में मुझे बड़ी चिंता हो रही है। मेरी इच्छा हो रही है कि मैं शीघ्रातिशीघ्र वहाँ पहुँचकर माता जी के दर्शन कर सकूँ, पर परीक्षा निकट होने के कारण विवश हूँ।

आप अच्छे-से-अच्छे डॉक्टर को दिखाएँ, जिससे माता जी शीघ्र ही स्वस्थ हो सकें। हर्ष व शिवानी को प्यार, माता जी को चरण स्पर्श

आपका पुत्र

शशांक

Similar questions