Math, asked by dipaku218, 4 months ago

अपने माता-पिता की सहायता की पता कीजिए आलू और गुलाब को किस प्रकार उगाया जाता है विधि लिखिए​

Answers

Answered by sadiaanam
1

Answer:

आलू को उगाने के लिए आप साल में दो बार फसल तैयार कर सकते हैं।आलूओं के हरे हिस्से या फिर हरे आलूओं को ना खाएं क्योंकि ऐसे आलू विषैले होते हैंपत्थर वाली जमीन में आलू के पौधों को ना उगांए। यदि संभव हो तो सभी पत्थरों को हटा दीजिए। नर्सरी से आपने पौधा खरीद लिया है. अब बगीचे में पौधा लगाने से पहले, अच्छे से मिट्टी खोदने की ज़रूरत होती है, ताकि वहां मौजूद घासफूस हटाई जा सके और नए पौधे के लिए मिट्टी को अच्छी तरह से तैयार किया जा सके.अगर  आपने केवल जड़ वाला पौधा खरीदा है, तो जिस दिन आप लगा रहे हैं उससे एक रात पहले उस पौधे की जड़ को पानी में भिगोकर रखें.

Step-by-step explanation:

जब मिट्टी पूरी तरह से तैयार हो जाए तो आप आलुओं के टुकड़ों को मिट्टी के अंदर 4 इंच की गहराई पर लगाएं। प्रत्येक आलू के टुकड़े को 12 इंच की दूरी पर लगाएं। ताकि जमीन के नीचे उगते समय वह आलू एक दूसरे से न टकराए।जब आलू की पंक्तियां मिट्टी के ऊपर दिखाई देने लगे तो आप पौधों के चारों तरफ थोड़ी मिट्टी डालते रहें ताकि आलू दिखाई ना दे। ऐसा ना करने पर आलू हरे रंग के हो सकते हैं जो कि विषैले हो जाते हैं।जब पौधों में फूल निकलना शुरू हो जाए तो आप उनको लिक्विड फीड भी दे सकते हैं।

यदि आप अपने घर पर गुलाब का पौधा ग्रो करना चाहते हैं, तो आप विभिन्न तरीकों से गुलाब लगा सकते हैं:पौधा रोपणगुलाब की कलमबीज के माध्यम सेआप नर्सरी से गुलाब का पौधा लाकर उसकी मिट्टी को हटाएं और गमले की मिट्टी में रोपण कर दें। ध्यान रहे नर्सरी से प्राप्त गुलाब के पौधे की मिट्टी को हटाने के दौरान जड़ों को कोई नुकसान न पहुंचे। पौधा रोपण के बाद अच्छी तरह से मिट्टी को पानी दें। इसके अलावा सर्दियां शुरू होने से पहले गुलाब की कलम को लगाकर पौधे को अच्छी तरह से विकसित किया जा सकता है। आप गुलाब के बीज भी खरीद सकते हैं, और उनकी बुवाई कर गुलाब के पौधे को ग्रो कर सकते हैं।

For more such information:https://brainly.in/question/49671313

#SPJ3

Similar questions