अपने मित्र को अपने भाई की शादी में सम्मिलित होने हेतु निमंत्रण पत्र लिखें
Answers
Explanation:
बसंत कुंज
40, बाज़ार मार्केट
कानपुर
23/5/2021
प्रिय मित्र संजीव,
सादर नमस्कार,
तुम्हें यह जन कर बहुत खुशी होगी की मेरे भाई राजीव का शुभविवाह 27/3/2021 को होना निश्चित हुआ है। बारात बस द्वारा प्रातः 4 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। विवाह की इस शुभबेला पर तुम सपरिवार आमंत्रित हो। कृपया निश्चित तिथि से एक-दो दिन पूर्व आ जाना, जिससे हम सब मिलकर विवाह के उत्सव का आनंद ले सके।
विवाह से संबन्धित कार्यक्रम साथ मे संलग्न है।
तुम्हारा मित्र,
रमेश शर्मा
HOPE IT HELPS
MARK ME AS BRAINLIEST
Answer:
ok
Explanation:
बसंत कुंज
40, बाज़ार मार्केट
कानपुर
23/5/2021
प्रिय मित्र संजीव,
सादर नमस्कार,
तुम्हें यह जन कर बहुत खुशी होगी की मेरे भाई राजीव का शुभविवाह 27/3/2021 को होना निश्चित हुआ है। बारात बस द्वारा प्रातः 4 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। विवाह की इस शुभबेला पर तुम सपरिवार आमंत्रित हो। कृपया निश्चित तिथि से एक-दो दिन पूर्व आ जाना, जिससे हम सब मिलकर विवाह के उत्सव का आनंद ले सके।
विवाह से संबन्धित कार्यक्रम साथ मे संलग्न है।
तुम्हारा मित्र,
रमेश शर्मा
If you got answers correctly than please mark me as brainlist